रिपोर्ट इमरान देश भक्त
नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार की घटना के विरोध में केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री मोदी का किया पुतला दहन
रुड़की।नगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने कहा कि मणिपुर प्रदेश में महिलाओं के साथ जो अत्याचार किया गया है,वह बहुत ही निंदनीय है।ऐसी घटनाओं से देश की साख खराब हुई है और उससे भी ज्यादा दुख एवं निंदा की बात है कि मणिपुर में भाजपा सरकार राजभवन में हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने दो शब्द तक नहीं कहे और गृहमंत्री एवं प्रधानमंत्री के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला,जबकि मणिपुर राज्य महीनों से लगातार जल रहा है।महिलाओं के साथ हुए अत्याचार इस बात का पर्याप्त प्रमाण है कि मणिपुर की सरकार बर्खास्त की जाए।पूर्व गृहमंत्री रामसिंह सैनी ने कहा कि आजाद भारत में इस तरह से महिलाओं के साथ कायराना हरकत ना केवल निंदनीय है बल्कि दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए।श्रीमती मंजू कश्यप ने कहा कि यह देश की महिलाओं का अपमान है।इस अवसर पर विकास त्यागी,हेमेंद्र चौधरी,सुधीर शांडिल्य,जगदेव सिंह सेखों,ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त कर भाजपा सरकार की निंदा की।पुतला दहन का कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री विकास त्यागी,प्रदेश सचिव हेमेंद्र चौधरी,अजय चौधरी, पंकज सोनकर,अनिरुद्ध पुरी,मोहन सिंह रावत,ललित बिष्ट, एनएसयूआई नगर अध्यक्ष अमन अग्रवाल,अरशद अली,नमन नेगी,प्रदेश सचिव सुधीर शांडिल्य,भूषण त्यागी,लवी त्यागी,रईस अहमद,रणबीर नागर,सुशील कश्यप, सुनील कश्यप,डॉ.अफजल, मोहन नारायण सक्सेना,नीरज अग्रवाल,मोहम्मद जाकिर,विजय पाल सिंह,पूर्व पार्षद संजय गुड्डू,दीपक वर्मा,नूर आलम व आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।