रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
पतंजलि फिर बना राष्ट्र गौरव
बीच वुडबाल वर्डकप 2023 में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगे पतंजलि विश्वविद्यालय के खिलाड़ी
26 से 31 जुलाई 2023 तक मलेशिया में आयोजित होगा बीच वुडबाल वर्डकप
पतंजलि विश्वविद्यालय के कपिल शास्त्री व अर्पिता उपाध्याय 20 से 25 जुलाई तक नागपुर में आयोजित ट्रेनिंग कैम्प में सम्मिलित, वहीं से होंगे मलेशिया के लिए रवाना
24 जुलाई, हरिद्वार/राष्ट्रीय: पतंजलि विश्वविद्यालय दिन-प्रतिदिन नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में पतंजलि विश्वविद्यालय न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है अपितु नए कीर्तिमान भी गढ़ता है। इसी क्रम में इसी वर्ष 26 से 31 जुलाई 2023 तक मलेशिया में आयोजित तृतीय ‘बीच वुडबाल वर्डकप 2023’ में भारत का प्रतिनिधत्व करने के लिए भारतीय बीच वुडबाल टीम में पतंजलि विश्वविद्यालय से विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. कपिल शास्त्री एवं बीपीइएस अंतिम वर्ष की छात्रा अर्पिता उपाध्याय ने जगह बना ली है।
दोनों प्रतिभागी 20 से 25 जुलाई तक नागपुर में आयोजित ट्रेनिंग कैम्प में सम्मिलित हुए तथा वहीं से मलेशिया के लिए रवाना होंगे।
विश्वविद्यालय के कुलधिपति स्वामी रामदेव जी ने दोनों प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं आशीष प्रदान किया। कुलपति आचार्य बालकृष्ण जी ने दोनों प्रतिभागियों को राष्ट्र के लिए मैडल जीतने के लिए शुभकामनाएँ प्रदान कीं।
विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति डॉ. महावीर अग्रवाल ने प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने पर शुभकामनाएँ एवं विजयी भव का आशीर्वाद दिया। मानवीकी एवं प्राच्य विद्या संकाय की संकायाध्यक्षा डॉ. साध्वी देवप्रिया, संकायाध्यक्ष डॉ. ओम नारायण तिवारी, उप-कुलसचिव डॉ. निर्विकार, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग व अन्य विभागों के प्राध्यापक, सह-प्राध्यापक एवं सहायक
प्राध्यापकगणों ने भी प्रतिभागियों को अपार शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
भारतीय बुडबाल टीम में सम्मिलित पतंजलि विश्वविद्यालय के कपिल शास्त्री व अर्पिता उपाध्याय को भारतीय बुडबाल एसोसियेसन के अध्यक्ष श्री आशीष देशमुख ने दोनों खिलाड़ियो को अपनी शुभकामनाऐं देते हुए रवाना किया।