रिपोर्ट महिपाल शर्मा
अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में l
जनपद में संदिग्ध व्यक्ति /वाहनों की चैकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त हिमांक पुत्र बिसपाल, निवासी केबलपुरी मुज़फ्फरनगर को शांतरशाह के पास से तमंचे के साथ पकड़ा ।
अभियुक्त के विरुद्ध 25/3 आर्म्स एक्ट में अभियाेग पंजीकृत किया गया । जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है l