कावड़ देखने गया अभियुक्त नहीं लौटा घर गुमशुदगी दर्ज l हरिद्वार कौशल देवी पत्नी पप्पू कश्यप गांव इब्राहिमपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार ने एक पत्र दिनांक 19,7, 2023 क़ो थाना पथरी में प्रार्थना पत्र देखकर बताएं कि मेरा पुत्र,,अमित कुमार पुत्र पप्पू कश्यप घर दिनांक 12,07, 2023 से कावड़ देखने के लिए गया था लेकिन वह अभी तक घर वापस लौट कर नहीं आया हमने अपने रिश्तेदारी तथा जानकारी में खोज कर देख लिया वह हमें कहीं नहीं मिला जिसका होलिया इस प्रकार है नाम अंकित कुमार कद 5 फुट 5 इंच रंग गेहूंवा जिसका पहनावा नीली जींनस व् काली सल्ट पहने हुए हैं
Related Articles
उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र शास्त्री एवं कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी।
उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश चंद्र शास्त्री एवं कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी।उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का माहोल लगातार खराब हो रहा है। आंदोलन के क्रम में छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिसर में कुलपति और कुलसचिव का पुतला फूका। छात्रों के आंदोलन पर विश्वविद्यालय प्रशासन ध्यान नहीं पड़ रहा […]
खनन समाग्री के दो ट्रैक्टर ट्राली पुलिस ने किए सीज।
मंगलौर गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक कोत0 मंगलौर को सूचना प्राप्त हुए के कुछ लोग भट्टे की आड़ में अवैध मिट्टी खुदाई कर भराव का कार्य कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल उ0नि0 पुष्पेंद्र सिंह चौकी प्रभारी लंढौरा को मय हमराही के भेजा गया उ0नि0 पुष्पेंद्र सिंह द्वारा शिकारपुर रोड पर पहुंचकर चेकिंग की गई। जहां […]
पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर मोहम्मद वासिक का समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने किया सम्मान
रुड़की।उत्तराखंड किसान कामगार मोर्चा के अध्यक्ष व समाजसेवी चौधरी सुभाष नंबरदार ने सत्ती मोहल्ला के होनहार बेटे मोहम्मद वासिक के सिविल जज परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उन्हें तथा उनके माता-पिता को बधाई दी।उनके आवास पर पहुंचे कर उन्होंने कहा कि वास्तव में इस होनहार बेटे ने अपने क्षेत्र के साथ-साथ अपने माता-पिता तथा प्रदेश […]