रिपोर्ट महिपाल शर्मा
आपस में झगडकर माहौल खराब कर रहे 14 गिरफ्तार l
रानीपुर पुलिस द्वारा सलेमपुर गांव में आपस में लड़ झगड़ कर शांति भंग करने पर 14 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार किए गए अभिउक्तो में
रवि पुत्र राजवीर पता रविदास मन्दिर के पास सलेमपुर, काका पुत्र सुशील निवासी लढौरिया मदोला सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार,
सीतेश पुत्र श्रीराम निवासी सलेमपुर नयी टंकी के पास रानीपुर हरिद्वार, विक्की पुत्र रमेश चन्द नि0 शिव मन्दिर सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार,सूरज पुत्र तेलूराम नि० शिव मन्दिर सलेमपुर,आदित्य पुत्र कुवरपाल नि0 रविदास मंदिर के पास सलेमपुर, गोपी पुत्र बेदपाल सिंह रविदास मंदिर के पास सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार,मोनू पुत्र जयपाल रविदास मंदिर के पास सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार,गोविन्द पुत्र जनेश्वर निवासी सलेमपुर जोहड़ के पास कोतवाली रानीपुर हरिद्वार,
पुनीत पुत्र ऋषिपाल निवासी रविदास मंदिर के पास सलेमपुर,
अमजद पुत्र भूरा नि0 पंचायत घर सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार,मनोज पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर, सचिन पुत्र केशवराम निवासी ग्राम सलेमपुर,
मन्दा पुत्र कपूर निवासी पंचायत घर सलेमपुर शामिल है जिन्हे हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया l