Uncategorized

नेताजी सुभाष चन्द बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर में छात्रों के सहयोग हेतु आगे आए समाज सेवी

रिपोर्ट महीपाल शर्मा

नेताजी सुभाष चन्द बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर में छात्रों के सहयोग हेतु आगे आए समाज सेवी

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, आवासीय विद्यालय अलीपुर में उप निदेशक आकाश सारस्वत निरीक्षण हेतु पहुंचे । इस अवसर पर उन्होंने ने छात्रावास का सुधारात्मक निरीक्षण कर छात्रों व छात्रावास हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए । छात्रों से बातचीत कर पढ़ाई कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । छात्रावास में परिवार सहित पहुंचे समाजसेवी भूपेंद्र पंवार व शिलिनी ने 100 छात्रों को टीशर्ट प्रदान की । उप निर्देशक द्वारा पंवार परिवार का नेक कार्य हेतु धन्यवाद किया गया । छात्रों द्वारा आकाश सारस्वत जी से छात्रावास में कंप्यूटर की मांग रक्खी जिसे उचित मानते हुए जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया गया । सारस्वत जी द्वारा छात्रावास के 100 छात्रों हेतु जल्द ही ट्रेक सूट भिजवाने का भी आश्वाशन दिया । छात्रावास वार्डन प्रवीण कपिल द्वारा मार्गदर्शन व सहयोग हेतु उप निर्देशक आकाश सारस्वत व पंवार परिवार सहित समाजसेवी शालिनी जी का हृदय से आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर छात्रावास स्टाफ नितिन मल्होत्रा, संदीप कुमार, हरिओम, मुकेश , रुस्तम सहित छात्र उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *