रिपोर्ट महिपाल शर्मा
अवैध खनन में तीन आरोपी, 03 टैक्टर ट्रॉली सीज l
कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत भीकमपुर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर जयपुर रणजीतपुर में अवैध खनन करते हुए से 03 अभियुक्तों रिजवान पुत्र मोहब्बत निवासी भीकमपुर जीतपुर, बृजपाल पुत्र उदयराम निवासी रामपुर रायघाटी व यशपाल पुत्र घनश्याम निवासी रामपुर रायघाटी को हिरासत में लेते हुए 03 ट्रैक्टर ट्राली सीज की गई।
अवैध खनन की रिपोर्ट संबंधित को प्रेषित की जा रही है।
.