रिपोर्ट अहिपाल शर्मा l
अंतरराज्यीय गिरोह को “चोरी की थार” के साथ किया बरामद
चौपहिया वाहन चुराने के एक्सपर्ट हैं अभियुक्तगण, कई राज्यों की पुलिस के हैं वांछित
पूरा लाँक सिस्टम ही कर देते थे चेंज, नया लॉक और नई चाबी से होता था चोरी का नया खेल
पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ राजस्थान में चोरी सहित विभिन्न मामलों में दर्ज हैं 51 मुकदमें
बहादराबाद। चुराई गई थार गाड़ी का पीछा करते हुए हरियाणा पहुंची हरिद्वार पुलिस टीम ने अत्मलपुर बोंगला निवासी मनीष कुमार के घर के बाहर से चुराई गई महिन्द्रा थार को 48 घंटे के भीतर बरामद करने के साथ-साथ मुख्य अभियुक्त को दबोचते हुए वाहन चोरी में प्रयुक्त आधुनिक उपकरण, हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट व लॉक बरामद करने में सफलता हासिल की है।
शिकायतकर्ता की तहरीर पर दिनांक 28 जुलाई को थाना बहादराबाद पर मु0अ0स0 304/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। एसएसपी अजय सिंह द्वारा वारदात पर सख्त रुख अपनाते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर गैर प्रान्त रवाना किया गया था और अधीनस्थों के माध्यम से पल-पल की जानकारी ले रहे थे।
इस सनसनीखेज घटना के बाद विभिन्न CCTV फुटेज के आधार पर अभियुक्तों का पीछा कर रही टीम ने मुख्य अभियुक्त रतन सिंह मीना को ग्राम जैदापुर, परवल हरियाणा से स्थानीय पुलिस की मदद से हिरासत में लिया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई थार सहित चोरी में प्रयुक्त किये जाने वाले उपकरण, कई सारी फर्जी आरसी/आईडी इत्यादि बरामद की। मौके का फायदा उठाकर भागे अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
हरिद्वार पुलिस टीम की विशेष मेहनत से ऐसे पकड़ा गया अभियुक्त
पलवल से करमन टोल प्लाजा की ओर जाते हुए वादी मनीष कुमार ने जब तस्दीक किया कि आगे चल रही काले रंग की थार उसी की है। पुलिस टीम ने सही स्थान की तलाश के लिए अपना निजी वाहन थार गाड़ी के ठीक सामने लगा दिया। थार रोकने के इस प्रयास पर अभियुक्त ने तेजी के साथ वाहन (थार) को बैक लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण अन्य कोई रास्ता न होने के चलते अभियुक्त बहुत तेजी से थार को लेकर भागने लगे।
जिस पर अंतिम विकल्प पर SI अशोक सिरसवाल ने कुछ राउंड फायर कर थार के टायर को पंचर कर दिया और अपनी टीम के साथ अभियुक्त को वाहन सहित घेर लिया एवं कुछ दूरी पर पकड़ लिया।
अपराध करने का तरीका
पड़ताल करने पर जानकारी मिली कि अभियुक्त रतन अपनी टीम के साथ मिलकर वाहनों के पूरे लाँक सिस्टम को ही बदलकर नया लाँक सैट कर नई चाबी की मदद से गाडी चोरी कर लेता था और फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर भारत के अन्य राज्यों में बेच देता था।
अभियुक्तगण इतने शातिर थे कि नये सेंसर वाले वाहनों को कोडिंग मशीन से डिकोड करके, उसकी नई चाबी बनाकर साफ्टवेयर हैक कर चोरी कर लेते यदि कोई पुराना वाहन चुराते थे तो उसको मेवात, दिल्ती आदि स्थानों पर कटवा देते थे।
अभियुक्त रतन वर्ष 2017 में जेल में रहने के दौरान फरार अभियुक्त के सम्पर्क में आया और इसी महीने जमानत पर छूटने एवं भारत के कई राज्यों में चल रहे मुकदमों में हो रहे खर्चो से आर्थिक तंगी व अन्य कोई काम न जानने के कारण हरिद्वार आया व अपने साथी के साथ मिलकर बहादराबाद क्षेत्र से दिनांक 28-07-23 को थार चोरी को अंजाम दिया जिसे वो मेवात में बेचने की फिराक में थे। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 420/467/468/471 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई है।
दबोचा गया अभियुक्त
1-रतन सिंह s/O बत्तू सिंह R/O H.N.79 शिवनगर कालोनी जिला जयपुर राजस्थान
बरामदा माल मुकदमाती –
1-थार वाहन सं0 UK08BC 0049
2-04 नम्बर प्लेट हाई सिक्योरिटी – 02 नम्बर प्लेट RJ05UE 0001
तथा 02 नम्बर प्लेट RJ234C 1321
3- 01 अदद AUTO Diagnostic tools व कनेक्टिंग वायर
4- 02 स्पार्क मिंडा लॉक
5- 02 MARUTI SUZUKI लॉक
6- 69 विभिन्न वाहनों की चाबियां
7- 02 ग्राइंडर प्लेट
8- 03 कपलर
9-01 X Tools
10-02 Programers
11- 02 सुआ
12-Key tools max pro मय कनैक्टिंग वायर
13-01 KEY DIY
14-02 कन्डक्टर मय 02 लीड
15-01 Tools scero nut bolt
16-03 छोटे लाँक
17- 01 चाकू /रेती
18-01 मोहर
19-01 IDENTY CARD – सं0 2/पप/19/320 DOI -18-12-2020 EMP ID –RJA1201201012530 सूर्यकान्त शर्मा पुत्र रमाकान्त शर्मा, Designation- Tesildar & Executive Magistrate
20- विभिन्न गाडियों की आरसी –(1)-RJ22UA4854 चेसिस नम0 –NBJGB8EM7020144140117 इंजन न0 2GDA063358 (2)-RJ23UC1321 चेसिस न0 MA1TA2WR2K2K31732 इंजन न0 WRK4K14738 (3)RJ45CL2509 चेसिस न0 –MBHCZC63SLG601421 इंजन न0 K12MP1225437 (4)RJ23GB8700 चेसिस न0 –MA1RU2TBKJ3C94121 इंजन न0 TBJ4C57854 (5)MP09WG0995 चेसिस न0 –MALPB813LLM085819 इंजन न0 D4FALM106939 (6) RJ05UA2375 चेसिस न0 –MAT403725ANE04979 इंजन न0 22LDICOR09EZYJ08466 , 01 अदद चेसिस नम्बर प्लेट सं0 MAT403725ANE04979 टाटा सफारी
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1- मु0अ0स0 248/95 धारा 323,353 भादवि बयाना जिला भरतपुर
2– मु0अ0स0 403/96 धारा 379 भादवि सुरौठ जिला करौली
3-मु0अ0स0 174/97 धारा 379 भादवि सुरौठ जिला करौली
4- मु0अ0स0 190/97 धारा 365,382 भादवि सुरौठ जिला करौली
5- मु0अ0स0 201/97 धारा 379 भादवि बजाज नगर जिला जयपुर
6- मु0अ0स0 658/97 धारा 379 भादवि बांदीकुई जिला दौसा
7- मु0अ0स0 10/98 धारा 39,397 भादवि बढीबाजना जिला भरतपुर
8- मु0अ0स0 79/98 धारा 323,324 भादवि श्रीमहावीरजी जिला करौली
9- मु0अ0स0 19/98 धारा 392,34 भादवि सवाई जिला माधोपुर
10- मु0अ0स0 49/98 धारा 307,379,411, भादवि , 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि जमुनापार जिला मथुरा उ0प्र0
11- मु0अ0स0 58/98 धारा 394 भादवि हलैना जिला भरतपुर
12- मु0अ0स0 119/98 धारा 379 भादवि टोडा भीम जिला करौली
13- मु0अ0स0 242/98 धारा 307,353 भादवि, 3/25 आर्म्स एक्ट बयाना जिला भरतपुर
14- मु0अ0स0 288/98 धारा 394 भादवि नईबई जिला
15- मु0अ0स0 489/98 धारा 379 भादवि गंगापुरसिटी
16- मु0अ0स0 514/98 धारा 392,394 भादवि सेवर जिला भरतपुर
17- मु0अ0स0 2/99 धारा 394 भादवि हलेना जिला भरतपुर
18- मु0अ0स0 07/99 धारा 399,402,307 भादवि , 3/25 आर्म्स एक्ट उज्जैन जिला भरतपुर
19- मु0अ0स0 22/99 धारा 379 भादवि बयाना जिला भरतपुर
20- मु0अ0स0 46/99 धारा 394 भादवि हलेना जिला भरतपुर
21- मु0अ0स0 323/99 धारा 379 भादवि हिन्डोन सिटी करौली
22- मु0अ0स0 379/2000 धारा 349,402 भादवि , 3/25 आर्म्स एक्ट गुमनपुरा कोटा
23– मु0अ0स0 238/03 धारा 309 भादवि जीआरपी कोटा
24- मु0अ0स0 461/03 धारा 379 भादवि कोतवाली मुरैना मध्यप्रदेश
25- मु0अ0स0 07/04 धारा 224 भादवि जीआरपी ग्वालियर
26- मु0अ0स0 57/04 धारा 147,148,307,353 भादवि बुलंदशहर
27- मु0अ0स0 58/04 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट बुलंदशहर देहात उ0प्र0
28- मु0अ0स0 60/04 धारा 414,411 भादवि बुलंदशहर देहात उ0प्र0
29- मु0अ0स0 105/04 धारा 379 भादवि गंगापुर सिटी
30- मु0अ0स0 174/04 धारा 224 भादवि सिकंदराबाद बुलंदशहर उ0प्र0
31- मु0अ0स0 289/04 धारा 323,342,365,307 भादवि बयाना जिला भरतपुर
32- मु0अ0स0 355/04 धारा 143,323,341,336,307 भादवि बयाना जिला भरतपुर
33- मु0अ0स0 56/05 धारा 224 भादवि जीआरपी गंगापुरसिटी
34- मु0अ0स0 209/05 धारा 339,402 भादवि , 3/25 आर्म्स एक्ट बयाना जिला भरतपुर
35- मु0अ0स0 230/05 धारा 379 भादवि , पलसिया इंदौर म0प्रदेश
36- मु0अ0स0 16/06 धारा 379 भादवि , बिजौलिया भीलवाडा
37- मु0अ0स0 190/10 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट संगानेर जयपुर
38- मु0अ0स0 214/11 धारा 323,341,34 भादवि बयाना भरतपुर
39- मु0अ0स0 95/11 धारा 323 भादवि मथुरागेट जिला भरतपुर
40- मु0अ0स0 295/15 धारा 364,365,307 भादवि , 3/25 आर्म्स एक्ट सुरोठ जिला करौली
41- मु0अ0स0 119/22 धारा 379 भादवि
42- मु0अ0स0 162/22 धारा 379,419,467,468,482 भादवि
43- मु0अ0स0 1307/21 धारा 379,411 भादवि
44- मु0अ0स0 163/22 धारा 379 भादवि
45 मु0अ0स0 190/22 धारा 379 भादवि
46- मु0अ0स0 232/22 धारा 379 भादवि
47- मु0अ0स0 230/22 धारा 379 भादवि
48- मु0अ0स0 77/22 धारा 379,411 भादवि
49- मु0अ0स0 6516/14 धारा 224 भादवि
50- मु0अ0स0 54/99 धारा 307,353 भादवि पीएस हेलेना
51- मु0अ0स0 212/04 धारा 307,392 भादवि पीएस बयाना भरतपुर
पुलिस टीम –
1-प्रभारी निरी0 रविन्द्र शाह
2-उ0नि0 अशोक सिरसवाल
3-उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज
4-उ0नि0 जगमोहन सिंह
5-का0 321 राहुल देव
6-का0 1132 रणजीत सिंह
7-का0 747 वीरेन्द्र सिंह