Uncategorized

ग्रामीणों ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप, बाढ़ से नुकसान के मुआवजे की मांग,

रिपोर्ट पहल सिंह

ग्रामीणों ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप, बाढ़ से नुकसान के मुआवजे की मांग,
लक्सर खानपुर क्षेत्र के गांव इदरीशपुर के चंदमैजीज ग्रामीणों ने मीटिंग कर बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है, ग्रामीणों ने द्वारा बताया गया कि नीलधारा गंगा नदी पर जो हमारे बांध बना हुआ है वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा बनवाया गया था बांध की वजह से हमारे गांव की ओर पानी नहीं आता था उसके बाद भाजपा सरकार द्वारा जो दूसरा बांध हमारे गांव तक बना दिया गया है उस बांधने ऊपर से आई बाढ़ के पानी को रोक दिया जो सारा पानी हमारे गांव में घुसने लगा लेकिन जब पानी का स्तर काफी बढ़ गया तो गांव की बराबर में बना बांध दो जगह से टूट गया जब जाकर हमारे गांव की जान बची, जब से यह हमारे गांव के पास वाला बांध बना है तभी से सभी किसानों के फसल में बाढ़ का पानी भरने से फसल नष्ट हो गई और घरों में भी बाढ़ का पानी भर गया, गांव में लगातार दो दिन पानी भरा रहने से घरों में भी दरारे आ गई है ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि मोहम्मदपुर बांध किसी व्यक्ति के कहने पर तोड़ा गया है जिससे और अधिक पानी आने से हमारे इलाके में किसानों की फसल नष्ट हुई है उस बांध टूट जाने वाले की भी जांच होनी चाहिए,उन्होंने कहा सरकार बिल्कुल आंख बंद कर बैठी हुई है,जो किसानों और मजदूरों के बारे में कुछ नहीं सोच रही है उन्होंने यह भी कहा कि किसान मजदूर के पशुओं के लिए चारा भी नहीं बचा है उन्होंने हरिद्वार सांसद पर भी आरोप लगाया कि दिल्ली में कुछ प्रधानों को बुलाकर मीटिंग की और हमारे क्षेत्र में अभी तक आकर भी नहीं देखा उन्होंने कहा कि हमारे यहां अभी तक केवल विधायक उमेश कुमार ही आय है उनका धन्यवाद करते हैं मीटिंग में मुख्य रूप से शामिल रहे जयप्रकाश, पवन कुमार, रामपाल सिंह,नरेश कुमार, प्रधान संदीप कुमार, सुदेश कुमार,सरवन कुमार, सुरेश पाल राकेश सिंह बिजेंदर मुकेश सत प्रकाश, रमेश कुमार, दिनेश कुमार,जनेश्वर अनुज बालेश्वर राहुल पवन कुमार सुशील स्वराज वेदपाल कुवरपाल प्रियांशु राम सिंह रामनिवास कृष्णा मदन पाल आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *