रिपोर्ट पहल सिंह
मा० न्यायालय से वांछित चल रहे 03 वारण्टीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मा० न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टो की शत प्रतिशत तामील किये जाने के लिए SSP हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया जिनका पालन करते हुए ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर द्वारा वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमे उप o नि o विपिन कुमार चौकी प्रभारी कस्बा, उप o नि o खेमेन्द्र गंगवार चौकी प्रभारी भिककमपुर, हे o का o बलविंद्र, का o सैदीश, का o दिगंबर आदि की टीम बनाए गई, टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए वारण्टी अमित पुत्र राजेश निवासी-सोसायटी रोड लक्सर जिला हरिद्वार 02. धर्म सिंह पुत्र जयपाल निवासी-ग्राम फतवा लक्सर हरिद्वार 03. पप्पू कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी भिक्कमपुर जीतपुर लक्सर जिला हरिद्वार को उनके मसकन पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। वाद गिरफ्तारी अभियुक्तगण को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।