रिपोर्ट पहल सिंह
नाबालिक बालिका को लक्सर पुलिस ने किया रुड़की से बरामद l लक्सर नितिन निवासी ग्राम टांडा महतोली लक्सर जिला हरिद्वार ने दिनांक 5, 7, 2023 को लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि निशांत पुत्र विशेष निवासी ग्राम कटार पुर पथरी जिला हरिद्वार मरी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया जिसके के संबंध में कोतवाली लक्सर में अंतर्गत धारा धारा 363 भाo दo विo पंजीकृत कराया था, एसएसपी हरिद्वार दवारा अपहरणकर्ता की शीघ्र बरामदगी के लिए निर्देश जारी किए, जिसका अनुपालन करते हुए अपहरणकर्ता की शीघ्र बरामदगी के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर कांस्टेबल देवेंद्र महिला कांस्टेबल रितु शर्मा आदि की टीम बनाई गई, टीम द्वारा अपहरणकर्ता की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे,पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर छापेमारी कर दिनांक 2,8, 2023 को अपहरणकर्ता अभियुक्त निशांत के कब्जे से सकुशल बरामद किया गया, अभियुक्त निशांत को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि बालिका को अभियुक्त निशांत के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया गया है तथा निशांत को भी गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त निशांत के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l