शांति व्यवस्था भंग करने वाले पांच अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार शांति व्यवस्था भंग करने वाले पांच अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर कुड़ी नेतवाला व सेठ पुर मे रास्ते को लेकर लड़ाई झगड़े किए जाने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर चेतन कर्मचारी गण तुरंत मौके पर पहुंचे जहां कुडीनेतवाला में रास्तों को लेकर लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे संजय पुत्र सुखपाल व मोनू पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम कुड़ी नेत वाला लक्सर जिला हरिद्वार व् गांव सेठपुर मे रिकी पुत्र अंगूरा व् इंद्र पुत्र पुराण सिंह निवासी ग्राम सैठपुर रासते को लेकर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे उपरोक्त दोनों प्रकरणों में मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा काफी समझा बुझा गया किंतु नहीं माने और मारने मरने पर उतारू हो गए, और ग्राम मुटकाबाद लड़ाई झगड़ा किए जाने की सूचना प्राप्त पर चेतक कर्मचारीगण तत्काल मौके पर पहुंच गए जहां शुभम पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम मुटकाबाद अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे शुभम को मौके पर पुलिस कर्मचारी गणों में काफी समझाने का प्रयास किया किंतु नहीं माना और मरने मरने पर उतारू हो गया उपरोक्त को किसी संगय अपराध किए जाने की दृष्टि से देखते हुए, गिरफ्तार किया गया है कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पांच अभियुक्तों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधी धाराओं में दाखिल कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने की जांच निरन्तर करने के निर्देश दिये हैं।
हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आवश्यक वस्तुओं के वितरण के सम्बन्ध में उन्हें समय-समय पर लोगों की शिकायतें प्राप्त हो रही थी,जिसके दृष्टिगत उन्होंने जनपद के समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/समस्त पूर्ति निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों का प्रभावी पर्यवेक्षण एवं दुकानों की जांच निरन्तर करने के निर्देश […]
17 फरवरी 2023 को घर से बगैर बताओ गए बालक को पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया l
17 फरवरी 2023 को घर से बगैर बताओ गए बालक को पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द किया lलक्सर पुलिस ने घर से 17 फरवरी 2023 को बगैर बताए घर से गए बालक को ढूंढ कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है l लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 17 फरवरी […]
तीसरी बार फिर मोदी सरकार, बहनों को मिलेगा और अधिकार, घर-घर गूंजेगी खुशियांली की आवाज : शबनम जहाॅ
तीसरी बार फिर मोदी सरकार, बहनों को मिलेगा और अधिकार, घर-घर गूंजेगी खुशियांली की आवाज : शबनम जहाॅ हरिद्वार।पसमांदा मुस्लिम महिलाओं के लिए मोदी का विजयी होना बहुत जरूरी था। समान नागरिक संहिता कानून लागू होने से ही पसमांदा महिलाओं को राहत मिलेगी। और मोदी से नफरत करने वालों को देश की जनता ने खुद […]