रिपोर्ट महिपाल शर्मा
विधान सभा ज्वालापुर के गढ़ मीरपुर गांव में लम्बे समय से सड़के खस्ताहाल पड़ी हुई थी जिसका आज विधायक रवि बहादुर ज्वालापुर ने शुक्रवार को क्षेत्र के गढ़ मीरपुर गांव में इंटरलाकिंग पद्धति से बनी सड़क का उद्घाटन किया। इस मौके पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने 21 लाख के लागत से नवनिर्मित तीन सडकों का उद्घाटन किया जिससे ग्रामीणों में खुशी देखी गई। इंटरलॉकिंग से बनी सड़क का उद्घाटन करने के बाद विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आने वाले समय में गांव का कायाकल्प होगा। गांव में शौचालय व आवास की सुविधा शीघ्र पूरी की जाएगी। भाजपा सरकार पर कांग्रेश विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि विकास करने में देरी लगी है। लेकिन मैं ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों के लिए साथ खड़ा हूँ और उनकी जो भी समस्या होगी मैं उन्हें पूरा कराने में सहयोग करूंगा ।