एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा स्मैक बेचने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के तहत 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य मैं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह हरिद्वार व एनटीएफ क्षेत्राधिकारी श्री स्वप्न मोयाल के दिशा-निर्देशों पर ए एन एफ निरीक्षक प्रभारी श्री विजय सिंह एवं समस्त टीम ने स्मैक बेचने वालों के खिलाफ दो-तीन दिन लगातार कार्रवाई करते हुए जिसमें मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक – 01/08/2023 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र मैं श्याम नगर पुलिया से अरमान पुत्र मुस्तफा निवासी कस्बावाहन ज्वालापुर उम्र 19 वर्ष से 18 ग्राम स्मैक बरामद की तथा दिनांक-03/08/2023 को थाना कनखल क्षेत्र 10 नंबर ठोकर निकट धोबी घाट से रवि तोमर @ हटेला पुत्र प्रेम तोमर उम्र 36 साल निवासी 10 नंबर ठोकर धोबी घाट बैरागी कैंप हरिद्वार से10.5 बरामद की व इसकी सूचना संबंधित श्रीमान क्षेत्र अधिकारी व कोतवाली ,थाना निरीक्षक प्रभारी हो देकर दोनों अभियुक्तों को कोतवाली , थाना के सपूत किया गया
एनटीएफ टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह
2- हेड कांस्टेबल कुश कुमार
3- कांस्टेबल प्रमोद सिंह बिष्ट
4- कांस्टेबल रंग मोहन
5- कांस्टेबल नरेश कुमार