Uncategorized

एडीबी कार्यों में हुई अनियमितताओं के कारण नगर वासियों को झेलनी पड़ रही है मुसीबतें,पूर्व मेयर

रिपोर्ट इमरान देश भक्त

रुड़की।नगर में एडीबी द्वारा कार्यों में बरती गई भारी अनियमितताओं के मद्देनजर पूर्व मेयर गौरव गोयल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नगर वासियों को इससे बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।नगर की सडकें गहरे गड्ढों में तब्दील हो गई हैं और एडीबी कार्यों का सबसे बड़ा नुकसान गणेशपुर वासियों को उठाना पड़ा है।उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-18 तक चली सैकड़ों करोड़ों की योजनाओं में भारी गोलमाल किया गया,जिसके चलते एडीबी के कार्यों में लापरवाही बरती गई,कहा कि कार्यों में गुणवत्ता की कमी के कारण रुड़की वासियों को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि रुड़की के वार्ड गणेशपुर में इसका बड़ा नुकसान देखने को मिला है,जहां लोगों के मकानों में दरारें तक पड़ गई हैं।कई मकान ध्वस्त हो गए हैं तथा कई सड़कें भी धंस गई हैं।उन्होंने इसके लिए नगर विधायक प्रदीप बत्रा को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पिछले सत्रह वर्षों से वे रुड़की का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।पूर्व मेयर गौरव गोयल ने आरोप लगाया कि विधायक प्रदीप बत्रा तथा उस समय की रुड़की नगर निगम की मौजूदा नगरायुक्त नूपुर वर्मा से मिलकर अपने निजी स्वार्थों के चलते एनओसी जारी की गई।उन्होंने कहा कि इस सब गड़बड़ झाले के चलते कई बार उनके द्वारा नगरायुक्त को पत्र लिखे गये,किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई।उन्होंने बताया कि वे जब नगर के मेयर बने तो इन कार्यों का संज्ञान उनके द्वारा लिया गया।इसकी जांच के लिए शासन को बार-बार पत्र लिखकर अवगत कराया गया।उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त को नए कनेक्शनों के लिए एनओसी जारी करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए,किंतु नगर हित के लिए जो वादे उनके द्वारा चुनाव में किए गए थे,उस पर इन पूर्व अधिकारियों की मनमानी के चलते पानी फिर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *