Uncategorized

किसान यूनियन ने धरना देकर सौपा ज्ञापन

रिपोर्ट महिपाल शर्मा

किसान यूनियन ने धरना देकर सौपा ज्ञापन रोशनाबाद कलेक्टर भवन में भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा ओर कहा कि ने कहा कि किसान बाढ़ के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है बाढ़ से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है ऐसे में हरिद्वार जिले को आपातकाल घोषित किया जाए इसके साथ ही किसानों का कर्ज पूरी तरह माफ किया जाए। बुधवार को रोशनाबाद कलेक्टर भवन में धरना प्रदर्शन कर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर किसानों को बिजली मुफ्त मुहैया कराई जाए किसानों को गन्ने का 215 करोड रुपए का भुगतान 3 वर्षों से रुका हुआ है अविलंब गन्ने का भुगतान होना चाहिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा की समस्याओं का हल नहीं होने पर आज कलेक्टर भवन में धरना दिया है अगली बार चक्का जाम करेंगे 60-65 वर्ष से ऊपर आयु के किसानों को दस हजार रुपए वार्षिक पेंशन देने की मांग भी की गई। एडीएम हरिद्वार ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन क्रांति के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है हरिद्वार जनपद में आपदा ग्रस्त आने के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ है और रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी जल्द कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान हरिद्वार ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजीज कुरैशी शुभम चौहान फरीद अहमद सरवर कुरेशी रिशिपाल चौधरी पदम सिंह सुरेंद्र प्रजापति विनोद प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *