रिपोर्ट पहल सिंह राणा
राइट ऑफ एजुकेशन (R T E) मे द्वितीय चरण के प्रवेश 20 अगस्त तक लाभार्थी कर सकते हैं निशुल्क आवेदनl
प्रबंधक/सचिव , दा ग्रेट अशोक एजुकेशन फाऊंडेशन ग्राम बाकरपुर लकसर जिला हरिद्वार के विकास कुमार भारत ने बताया कि गरीब असहाय बच्चों के आदरणीय अभिभावकगणो से अपील है की वह आर oटी oई o अधिनियम 2009 के तहत अपने 3 से 6 साल तक के बच्चों को कक्षा 8 तक अपने नजदीकी प्राइवेट स्कूल में सहकारी खर्चे से फ्री पढ़ सकते हैं साथ में आपको प्रत्येक वर्ष ₹3000 से 3400 रुपए तक किताब और ड्रेस के लिए भी दिए जाएंगे l इसमें (1) एसoसीo वर्ग के सभी पात्र हैं (2) ओबीसी वर्ग में सरकारी नौकरी ना हो (3) साडे ₹4500 से कम आय प्रमाण पत्र हो या बीपीएल कार्ड धड़क हों (4) तलाकशुदा औरतों के बच्चे भी पात्र हैं (5) विधवा औरतों के बच्चे भी पात्र है गरीब वर्ग के सभी अभिभावकों से अपील है अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा सरकारी खर्च पर दिला कर लाभ उठाएं l