रिपोर्ट दिलनवाज सिद्दीकी
जिला हरिद्वार के कृष्णा नगर रुड़की निवासी को संगम अकादमी एवं पब्लिकेशन कोटा राजस्थान की ओर से समाज सेवा के क्षेत्र में कई वर्षों से निस्वार्थ भाव एवं कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने वाले और देवभूमि जागृति मंच उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव,भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में कार्यरत लेखाकार ,अनुशासन प्रिय,वरिष्ठ समाजसेवी आशीष सैनी जी को राष्ट्रीय सेवा सम्मान 2023 से सम्मानित किए गया है। आशीष सैनी जी विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं से जुड़कर 9 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में और सर्व समाज को संगठित कर समाज हित में कार्य करते आ रहे हैं।नई पीढ़ी में फैली रूढ़िवादिता, नशे की लत एवं निरक्षरता को दूर करने के साथ-साथ और नई पीढ़ी को जागरूक करने का कार्य करते आ रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा सम्मान से सम्मानित होने पर आशीष सैनी जी को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ परिवारजनों एवं क्षेत्रवासियों ने आशीष सैनी को यह सम्मान दिए जाने पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।