Uncategorized

मीट मार्केट जगजीतपुर में कनखल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

मीट मार्केट जगजीतपुर में कनखल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

नियमों का पालन न करने वालों को गिरफ्तार कर काटे चालान

बूच़डखानों की आड़ में अवैध कार्य करने वाले सुधर जाओ, नहीं तो सुधार दिए जाओगे – एसएसपी हरिद्वार

कनखल
आज दिनांक 13/08/23 को कनखल पुलिस द्वारा चौकी जगजीतपुर क्षेत्र अंतर्गत मांस मछलियों की दुकानों की चेकिंग की गई जिसमें नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा दुकानदारों को नियमों का पूर्णतया पालन करने तथा साफ-सफाई का ध्यान रखने के हिदायत दी गई तथा मांस मछली के दुकानदारों का सत्यापन किया गया जिसमें अनियमितता पाए जाने पर कुल 13 लोगो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई।

उल्लंघन कर्ता का नाम पता

  1. अमरजीत पुत्र त्रिलोकचंद जगजीतपुर
  2. जयचंद पुत्र मनोहर सिंह जगजीतपुर
  3. राजू पुत्र श्याम सिंह जगजीतपुर
  4. सचिन कुमार पुत्र प्रमोद कुमार पीट बाजार
  5. विक्की जोहरी पुत्र विजय सिंह जोहरी जगजीतपुर
  6. बृजेश कुमार पुत्र रामचंद्र जगजीतपुर
  7. सुमित चटर्जी पुत्र अभिजीत कनखल
  8. राजेंद्र कुमार पुत्र बिशम्बर सिंह जगजीतपुर
  9. रवि पुत्र रामस्वरूप जगजीतपुर
  10. विशाल पुत्र राजकुमार जगजीतपुर
  11. शुभम पुत्र बृजपाल जगजीतपुर
  12. सोनी पुत्र मनोज जगजीतपुर
  13. हजारी पुत्र प्रयाग जगजीतपुर

कुल चालान – 13

पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष कनखल
2- SI देवेंद्र तोमर चौकी प्रभारी जगजीतपुर
3- हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह
4- कांस्टेबल प्रलव चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *