रिपोर्ट पहल सिंह
स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा ने जीता गोल्ड मैडल, लक्सर सुल्तानपुर स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल स्कूल लक्सर हरिद्वार , उत्तराखंड स्टेट जूडो प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए श्रेया धीमान ने अपने वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
देहरादून में आयोजित दो दिवसीय उत्तराखंड स्टेट जूडो प्रतियोगिता में स्कॉलर्स होम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया गया इस दौरान श्रेया धीमान और हर्षिता ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। श्रेया शर्मा ने सिल्वर मेडल, वर्णित ने ब्रोंज, वैष्णवी चौधरी ने सिल्वर, खुशी ने ब्रांच और समीर ने भी ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। टीम की कोच निशू चौधरी ने बताया कि बहुत कम समय में बच्चों ने अपनी तैयारी की और प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली श्रेया धीमान ने बताया कि उनकी जीत का श्रेय उनके माता-पिता और उनकी कोच निशू चौधरी को जाता है। उन्होंने ही उनकी तैयारी कराने में दिन रात एक कर दिया। और उनके पिता ने उन्हें अच्छे से सपोर्ट किया। इस कारण वे इस स्थान को पाने में सफल हुई है। उनका सपना अंतर्राष्ट्रीय खेलो में स्थान प्राप्त कर देश का नाम रोशन करने का है।