Uncategorized

पशु काटने वालों व गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध मंगलौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही कस्बा मंगलोर मैं विगत काफी समय से पशुओं के कटान कर

रिपोर्ट सलीम फारुकी

पशु काटने वालों व गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध मंगलौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
कस्बा मंगलोर मैं विगत काफी समय से पशुओं के कटान कर गंदगी फैलाने की सूचना प्राप्त हो रही थी वहीं पर 20 8 2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर पुलिस प्रभारी महेश जोशी उपनिरीक्षक अकरम अहमद उप निरीक्षक हाकम सिंह कांस्टेबल नितेश धस्माना कॉन्स्टेबल नीर नीरज कांस्टेबल अरविंद कांस्टेबल चालक अजय भारद्वाज के नेतृत्व में मंगलौर के विभिन्न मोहल्ले में सर्चिंग की गई पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर भैंस को काटकर सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाई गई मिली जिस संबंध में पुलिस द्वारा तीन अभियुक्त को नाम जद किया गया जिसमें मुस्तकीम पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला मलक पुरा को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया परंतु नबिया पुत्र इकबाल व फरमान मौके से फरार होगये पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में लगी हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *