रिपोर्ट महिपाल शर्मा
स्वाथ्य विभाग की टीम ने ग्राम क्षेत्रों में घर घर जाकर फीवर सर्वे,एंटी लार्वा जागरूक गतिविधियां शुरू की।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डा०सुबोध जोशी ने बताया कि विभाग द्वारा क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के लिए फीवर सर्वे/ एंटी लारवा/ जागरूकता गतिविधियां शुरू की गई हैं। इसी शृंखला के अंतर्गत आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की टीम द्वारा घर-घर जाकर घर में पड़े कूलर, टायरों, गमले और फ्रिजों की ट्रे आदि में डेंगू के लारवे को चेक किया गया और लार्वा को नष्ट किया गया।
उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते कहा कि वह अपने घरों/ दुकानों/ दफ्तरों में मौजूद कूलरों, गमलों, टायरों, टैंकियों और फ्रिज के पीछे लगी ट्रे में पानी इकट्ठा न होने दें और हफ्ते के हर शुक्रवार को इनको साफ करके सुखाएं। उन्होंने कहा कि डेंगू मच्छर के काटने से बचाव के लिए शरीर को बाजू सहित पूरा ढकने वाले कपड़े ही डाले जाएं। उन्होंने बताया कि घरों में फ्रिज के पीछे लगी ट्रे में से मच्छर का लारवा मिल रहा है जिस को गंभीरता के साथ लेते हुए ट्रे को साफ करके सुखाना चाहिए।उन्होंने बताया कि स्थानीय गांव रोहलकी किशनपुर में 25 बुखार से ग्रसित मरीजों को जांच करते हुए उनके खून के नमूने लिए गए है जिनमे से 8मरीजों में में डेंगू की पुष्टि हुई है।उन्होंने बताया कि डेंगू से संक्रमित मरीजों के के रक्त न्मूनो की और गहनता से जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि डेंगू की रोकथाम में लोगों के सहयोग से बिना संभव नहीं है।