** वाहन चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार बरामद किए चोरी के 03 दोपहिया वाहन**
बहादराबाद 22 अगस्त ( महिपाल )
वाहन चोरी के कई मामलों में वांछित चल रहे अभियुक्त प्रदीप उर्फ लक्की पुत्र जरनैल सिंह, निवासी ग्राम ऐथल,थाना पथरी जनपद हरिद्वार की तलाश में जुटी रानीपुर पुलिस द्वारा मैन्युअली पुलिसिंग व गुप्तचर तंत्र का प्रयोग करते हुए बड़ी सूझबूझ के साथ चैकिंग अभियान चलाकर चिन्मय चौक शिवालिक नगर से अभियुक्त को चोरी गयी 1 मोटर साईकिल के साथ दबोचा।
अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम ऐथल थाना पथरी से अन्य 2 मोटर साईकिले बरामद करने में भी पुलिस टीम को सफलता मिली।
बरामद वाहनों में एक के सम्बन्ध में थाना बहादराबाद हरिद्वार व एक के संबंध में थाना देवबंद सहारनपुर में मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त को माल के साथ माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।