रिपोर्ट पहल सिंह
गाड़ी से डीजल चोरी करने वाला एक अभियुक्त चोरी किय डीजल सहित गिरफ्तार, लक्सर कमल कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी शेखपुरी लक्सर जिला हरिद्वार दवारा कोतवाली लक्सर में तहरीर देखकर मुकदमा दर्ज कराया था उसने बताया की दिनांक 29.7.2023 की प्रातः 6:00 बजे DASTER कर नंबर यूपी 16 ए एम 2697 में सवार तीन -चार अज्ञात चोरों द्वारा मेरे ट्रक नंबर यूके 08 -6060 से 250 लीटर डीजल चोरी कर लिया लक्सर पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली लक्सर में मु o अ o स o 621/ 2023 धारा 379 भादवी o कायम व् पंजीकृत किया गया पुलिस द्वारा की गई विवेचना के दौरान अभियुक्त 1- मुजम्मिल पुत्र अफलातून निवासी ग्राम जोला थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश 2- दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र मुल्तान निवासी ग्राम खेड़ी खुर्द कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार 3 आस मोहम्मद पुत्र मांगता उर्फ बुद्धू निवासी ग्राम खेड़ी खुर्द कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार का नाम प्रकाश में आया जिनमें से एक अभियुक्त मुजम्मिल पुत्र अफलातून निवासी निवासी ग्राम जोला थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को दिनांक 22,8,2023 को श्री सीमेंट के पीछे खंडहर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया 150 लीटर डीजल व चोरी के उपकरण बरामद किए गए, कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया कि एक अभीयुक्त को चोरी कीयगे डीजल के साथ गिरफ्तार किया गया है दो और आयुक्त फरार है फरार अभियुक्तों के गिरफ्तार के प्रयास किया जा रहे हैं तथा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,