रिपोर्ट पहल सिंह
रात्रि मे सरकारी स्कूल में चोरी करने वाला शातिर चोर सामान सहित गिरफ्तार, लक्सर प्रधानाध्यापक हरपाल पुत्र महेंद्र मोहम्मदपुर बुजुर्ग लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 25, 8,20 23 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल का ताला तोड़कर रसोई के अंदर रखा चावल का कट्टा चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया, वादी द्वारा दिए तहरीर के आधार पर कोतवाली लक्सर में मु O अ O स O 692/ 2023धारा 380 457 भादवी o कायम व पंजीकृत किया गया, दौड़ने विवेचना अभियुक्त अक्षय पुत्र विजेंद्र निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को दिनांक 25,8, 2023 को कुआं खेड़ा चौराहे से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया सरकारी राशन का कट्टा (40 किलोग्राम) बरामद किया गया, कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि अभियुक्त अक्षय को कुआं खेड़ा चौराहे से सरकारी राशन चावल के कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे उप निरीक्षक बबलू चौहान कोतवाली लकसर, कनिo रविंद्र चौहान, कनिo वीरेंद्र बरौला,