रिपोर्ट पहल सिंह
शांति व्यवस्था भंग करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लक्सर ग्राम गंगदासपुर लक्सर जिला हरिद्वार कंट्रोल रूम में लड़ाई झगड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना मिलने पर चेतक कर्मचारी गण तुरंत मौके पर पहुंच गए देखा कि जमीनी विवाद को लेकर नेतराम पुत्र दाताराम द्वारा जमीनी विवाद को लेकर राजवीर सिंह के साथ लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग कर रहा है नेत्रपाल पुत्र दाताराम निवासी ग्राम गंगदासपुर लक्सर जिला हरिद्वार को पुलिस टीम द्वारा काफी समझाया गाया लेकिन नहीं माना और मारने मरने पर उतर हो गया किसी संगे अपराध किए जाने की दृष्टिगत देखते हुए नेत्रपाल उपरोक्त को अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है, राजवीर सिंह पुत्र छज्मल सिंह उपरोक्त के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली लक्सर में अभियुक्त नेत्रपाल उपरोक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 323,504, 506, भादवी में भी अभियोग पंजीकृत किया गया है, कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि व्यक्ति नेत्रपाल उपरोक्त को शांतिव्यवस्था भंग करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,