रिपोर्ट पहल सिंह राणा
पुलिस ने आवैद खनन करते तीन ट्रैक्टर ट्रालीयों को किया सीज , लक्सर पुलिस ने भीकमपुर क्षेत्र मे अवैध खान करते तीन ट्रैक्टर ट्रालीयों को सीज किया है, भीकमपुर क्षेत्र में अवध खनन कीय जाने कि सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए घेरा बंदी कर अलग-अलग जगह से भीकमपुर क्षेत्र से अवैध खनन सामग्री से भरे तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को अवैध खनन व् एमबी एक्ट में सीज किया गया है कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग भीकमपुर क्षेत्र में अवध खनन कर रहे है जिसकी सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग जगह से तीन ट्रैक्टर ट्राली पड़कर एमबी एक्ट मे सीज किया गया है जिसकी रिपोर्ट संबंधी को प्रेषित की जा रही है पकड़ने वाली टीम में शामिल रहे, अमरचंद शर्मा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर, एस आई खेमेन्द्र गंगवार, एचसी बलविंदर , कांस्टेबल जगपाल आदि शामिल रहे,