Uncategorized

निवर्तमान मेयर गौरव गोयल को बहनों ने रक्षा सूत्र बांधा,लिया सुरक्षा का वचन

रिपोर्ट इमरान देश भक्त

रुड़की।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल के राजपूताना स्थित आवास पर अनेक समाज सेविकाओं एवं विभिन्न वर्गों की बहनों व महिलाओं ने राखी बांधकर हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच हरिद्वार विभाग की संयोजिका तथा भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा राष्ट्रीय संगठन (महिला मोर्चा) की प्रदेश मंत्री शबनम जहां एवं रुद्राणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी प्रधान ने रुड़की के निवर्तमान मेयर गौरव गोयल को रक्षाबंधन की बधाई दी तथा उनके हाथ पर राखी बांधी।उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का आध्यात्मिक महत्व तब होता है जब कोई व्यक्ति विचारों,शब्दों और कार्यों में पवित्रता का जीवन जीने के लिए उसे सर्वशक्तिमान परमपिता परमेश्वर के साथ पवित्रता का दिव्य व्रत लेता है।उन्होंने तिलक और राखी की रस्म के बारे में कहा कि तिलक शरीर-चेताना और बुराइयों के जाल पर विजय पाने का प्रतीक है।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन की पवित्रता का त्यौहार है,जहां हर भाई अपनी बहन को सुरक्षा का वचन देता है।इस अवसर पर रुद्राणी सेवा की प्रदेश महामंत्री मंजू रानी,लक्ष्मी मिश्रा संगठन मंत्री,कुमारी गायत्री नेगी नगर अध्यक्ष रुड़की,पुष्पा बटोला उपाध्यक्ष तथा मोहम्मद आरिफ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *