हिंदी समाचार प्लस की खबर प्रकाशित होने पर नगर पंचायत ने बनवाई रातों-रात सड़क।
लंढौरा नगर पंचायत की ओर से सड़क निर्माण में अजीब मामला सामने आया है। भुगतान के 6 माह बाद सड़क बनाने की याद आई यह भी तब जब जनता ने भ्रष्टाचार की आवाज उठाई। आपको बता दे लंढौरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 के मोहल्ला गडरियान मैं 15 साल पहले राजेश के मकान से शानू के मकान तक सीसी सड़क का निर्माण कराया था। इसी वार्ड निवासी जुल्फिकार ने सड़कों के निर्माण से संबंधित सूचना मांगी थी। नगर पंचायत की ओर से दी गई सूचना में राजेश के घर से सानू के घर तक सड़क का निर्माण 2023 की शुरुआत में दिखाया गया है और 2023 फरवरी में ही ठेकेदार को सड़क निर्माण के लिए 1,58,841 का भुगतान कर दिया गया था। लेकिन धरातल पर सड़क नहीं बनाई गई थी। मामला उजागर होने पर 30 अगस्त से उस सड़क को बनाने के लिए कार्य फिर से शुरू कर दिया है। और रातों-रात ठेकेदार ने सड़क को तैयार कर दिया है। इस मामले पर नगर पंचायत ईओ सुरेंद्र कुमार ने कहा की अभिलेखों में कार्य का नाम गलत लिखे जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। वहीं उन्होंने कहा अगर इसमें भ्रष्टाचार नजर आ रहा है तो इसकी जांच होनी चाहिए। वहीं उन्होंने हमारे संवाददाता के सवाल से बचते हुए कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष से भी इस सिलसिले में बात होनी चाहिए।