Uncategorized

सक्षम हॉस्पिटल की ओर से मैंगलोर में लगाया गया फ्री कैम्प

रिपोर्ट सलीम फारुकी

सक्षम हॉस्पिटल की ओर से मैंगलोर में लगाया गया फ्री कैम्प
मंगलौर आज दिनांक 1 9 2023 को मंगलौर के मदरसा तुल मोमिनीन में सक्षम हॉस्पिटल की ओर से दवाइयो का फ्री कैंप लगाया गया आपको बता दे की सक्षम हॉस्पिटल की ओर से अक्सर ऐसे फ्री कैंप लगाए जाते रहते हैं अस्पताल वालों का खास उद्देश्य गरीब जनता को सही समय पर सही मेडिसिन वेट टेस्ट को सचेत करना और बीमारी आगे कोई विकराल रूप न धारण कर सके और बीमारी को खत्म किया जा सके इस कैंप का खास औचित्य यही है सक्षम हॉस्पिटल के मयंक चौधरी वह विक्रम भंडारी ने बताया की आज हम लोगों के द्वारा लगभग 300 रोगियों की सेवा हम लोग कर चुके हैं कैंप में बताया गया हम लगभग ऐसे कैंप अक्सर लगाते रहते हैं जिससे हमे जनता की सेवा करने का अवसर प्राप्त हो सके और जनता जागरुक हो सके और बीमारी कोई विकराल रूप धारण न कर सके इस कैंप में ब्लड टेस्ट शुगर टेस्ट ब्लड प्रेशर ऑक्सीजन टेस्ट आदि का प्रबंध भी फ्री किया गया

इस कैंप में डॉक्टर व स्टाफ उपस्थित रहे डॉक्टर सुशील नागर
डॉ दीपिका डॉ यश डॉक्टर विपिन
श्री मयंक श्री विक्रम अंकित अमन आरफीन साहिब मीनू आदि ने रोगियों की सेवा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *