रिपोर्ट महिपाल शर्मा
अवैध खनन में 01ट्रेक्टर ट्राली किया सीज
बहादराबाद
अवैध खनन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना बहादराबाद पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध खनन से भरी 1ट्रेक्टर ट्रॉली महिंद्रा UK17Q 0902 को MV एक्ट में सीज किया गया।
जिसकी खनन सम्बन्धी रिपोर्ट सम्बन्धित को प्रेषित की जा रही है।