रिपोर्ट पहल सिंह
ग्राम चौकीदार की ली गई बैठक, अब चौकीदार सी सी टी वी होगे साबित,
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देश के अनुपालन के क्रम में ग्राम चौकीदारों की लक्सर कोतवाली परिसर में ली गई बैठक
रविवार दिनांक 3/9/2023 को कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सभी ग्राम चौकीदार की कोतवाली लक्सर मे मीटिंग ली गई, मीटिंग में 52 ग्राम चौकीदार उपस्थित रहे, ग्राम चौकीदारो से क्षेत्र की कुशल क्षेम ली गई ।
ग्राम चौकीदारो को निम्न बिन्दुओ पर सूचना दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
1- क्षेत्र मे चल रहे जमीनी विवाद की जानकारी देंगे।
2- क्षेत्र मे हो रही गौंकशी कर रहे व्यक्तियो की जानकारी देगें ।
3- क्षेत्र मे हो रही मादक पदार्थो की तस्करी के सम्बन्ध मे सूचना देंग।
4- क्षेत्र मे हत्या , बलवा आदि को लेकर चल रही आपसी रंजिश ।
5- गांव मे चल रहे जातीय विवाद को लेकर चल रही रंजिश के बारे मे बतायेगें ।
6- इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी से संबंधित सूचना पुलिस को देंगे।
ग्राम चौकीदारों से यह भी अपेक्षा की गई कि आगामी एक माह के अंदर इसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें,
ग्राम चौकीदारों को हिदायत की गई यदि उक्त संबंध में सूचना ग्राम चौकीदार से अलावा किसी अन्य व्यक्ति से प्राप्त होती है तो यह माना जाएगा कि आपके द्वारा अपनी ड्यूटी को सही ढंग से निर्वहन नहीं किया जा रहा यदि जांच में आपकी लापरवाही परिलक्षित होती है तो आपके स्थान पर किसी अन्य को चौकीदार नामित किए जाने हेतु उच्चाधिकारीगणो को सिफारिश अग्रसारित कर दी जाएगी,