रिपोर्ट पहल सिंह
लक्सर पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार, लक्सर सोमवार 4, 9,2023 को कोतवाली लक्सर में माननीय न्यायालय द्वारा वारंटीयों की गिरफ्तारी के लिए, मानीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किए गए,वारंटोयों की धर पकड़ के लिए, कोतवाल लकसर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर,कांस्टेबल अजीत तोमर, कांस्टेबल रविंद्र चौहान आदि की टीम बनाई गई, पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर वारंटी सुलेख चंद पुत्र लालचंद निवासी ग्राम सेठपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार तथा सलमान पुत्र नूर हसन निवासी मोहम्मदपुर कुनहारी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को उनके मसकन पर दबीस देकर गिरफ्तार किया गया, कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर दो वारंटी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है दोनों वारंटी को आज नियमाअनुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,