रिपोर्ट सलीम फारुकी
मंगलौर पुलिस की बड़ी कार्यवाही तीन शातिर चोर व चोरी करने वालों को किया बरामद
मंगलौर हर्ष गर्ग मोहल्ला लाल बाडा कोतवाली मंगलौर द्वारा सवम की दुकान पर अज्ञात चोरों ने शीशा तोड़कर डिजिटल तराजू एक दूध का कटटा 6000रू नकदी चोरी किए गए
आपको बता दें मंगलौर के मोहल्ला लाल बाडा के हर्ष गर्ग की दुकान पर चोरों ने शीशा तोड़कर₹6000 रू नकद एक डिजिटल तराजू एक कट्टा दूध चोरी किया गया चोरों पर आईपीसी धारा के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर महेश जोशी उप निरीक्षक नवीन नेगी हेड कांस्टेबल मनोज कांस्टेबल उत्तम कांस्टेबल विनोद द्वारा एक टीम का गठन कर अपराधी अक्षय पुत्र पप्पू रजत पुत्र धर्म सिंह रोहित पुत्र टीकाराम निवासी नजर पूरा कोतवाली मंगलौर अपराधी को अपनी गिरफ्त में लिया अपराधी शातिर किस्म के हैं परंतु जहां चोरी की गई वहां सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात को खंगाला गाया उन्ही में ये तीन चार अभियुक्तों की पहचान हुई हैं जिनकी तलाश में पुलिस को सूचना मिलने पर अभियुक्त को कस्बा मंगलौर से गिरफ्तार किया गया इनकी अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है