Uncategorized

अवैध खनिज परिवहन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही दो ट्रैक्टर ट्राली किये सीज।

रिपोर्ट पहल सिंह

अवैध खनिज परिवहन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही दो ट्रैक्टर ट्राली किये सीज।
हरिद्वार (भगवानपुर) शुक्रवार हरिद्वार की तहसील बुग्गावाला क्षेत्र में दिनांक 8 सितंबर को खनन विभाग की टीम द्वारा रात्रि लगभग 9 बजे हरिद्वार से औचक निरीक्षण हेतु निकले थे, जिसमें टीम जैसे ही रात 11 बजे कुड़कावाला के पास पहुंचे तभी बंजारावाला थाना क्षेत्र बुग्गावाला की ओर से 02 ट्रैक्टर आते दिखे, जिन्हें टीम द्वारा रोककर चेक किया तो दोनों ट्रेक्टरों में कोई वैध दस्तावेज नही पाये गये। पकड़े गये ट्रैक्टरों में UK17S 0796 में 5 घन मी0 रोड़ी, वाहन चालक शहीद पुत्र नानू निवासी हरिपुर टोंगिया तथा UK17L 6722 में 5 घन मी0 कोर सैंड, वाहन चालक जावेद पुत्र सुलेमान, निवासी लालवाला द्वारा अवैध उपखनिज परिवहन किया जा रहा था। जिनका ई रवन्ना चालको के पास नही था जो उपखनिज को अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे, जिन्हें खनन विभाग की टीम द्वारा सीज कर लामग्रान्ट के स्टोन क्रेशर के मुंशी के सुपुर्द किया गया है। खनन विभाग की टीम द्वारा रात को 2 बजे तक बंजारावाला क्षेत्र में गस्त की गयी जिसमें क्षेत्र में शांति पायी गयी। जिला खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार का कहना है कि खनन विभाग की टीम लगातार दिन व रात में भी गस्त कर कार्यवाही रहती है, उन्होंने बताया कि कम संसाधनों व कम स्टाफ के बीच भी हमारी कार्यवाही लगातार चलती रहती है जो आगे भी लगातार चलती रहेगी। आज के औचक निरीक्षण व कार्यवाही में विवेक कुमार, सर्वेयर, माधो सिंह खनिज मोहर्रिर, पदम् सिंह, जशवंत सिंह पी0आर0डी0 जवान व चालक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *