10 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार, लक्सर एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवैध कच्ची शराब के कारोबारी की रोकथाम के लिए जनपद के सभी थानों में जन-जन के माध्यम से नशे के विरोध एवं छुटकारे हेतु चौपाल कार्यक्रम किये जाने के निर्देश दिए गए, जनता के बीच चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जाने के फल स्वरुप पुलिस को जन सामान्य से लगातार सूचना मिल रही है, सूचनाओं को पुलिस द्वारा गोपनीय रखी जा रही हैं, जिसके चलते अवैध कच्ची शराब के कारोबार करने वालों व्यक्ति के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 12, 9, 2023 को भीककमपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम रायघाटी में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में अवैध रूप से भट्टी लगाकर कच्ची शराब निकाल रहा था सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर छापेमारी करते हुए, मौके से अभियुक्त ईश्वर को आवैध कच्ची शराब की काशिदगी के करते हुए गिरफ्तार किया गया,जिसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, आवैद शराब बनाने की भट्टी, एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, एक कनेसतर, एक पतीला आदि बरामद किए गए व मौके पर लगभग 300 लीटर लहन भी नष्ट किया गया, कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि ईश्वर गांव राय घटी को कच्ची शराब बनाते गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे, उप निरीक्षक खेमेन्द्र सिंह गंगवार, कांस्टेबल ध्वजवीर सिंह, कांस्टेबल गंगा सिंह, काo जगपाल सिंह शामिल रहे,
Related Articles
लक्सर तहसील क्षेत्र के डूंगरपुर गांव में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत आर सीसी की सड़क बनाई जा रही है जिसमें मिट्टी डालकर पत्थर चिपका दिए गए हैं
रिपोर्ट दलशाद अली लक्सर तहसील क्षेत्र के डूंगरपुर गांव में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत आर सीसी की सड़क बनाई जा रही है जिसमें मिट्टी डालकर पत्थर चिपका दिए गए हैं ग्रामीणों का कहना है कि इसमें कम से कम दो कोट डस्ट लगाकर डालने चाहिए थे मगर ऐसा नहीं हुआ और दोनों और पानी […]
25 लीटर अवैध कच्ची शराब,तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित पांच गिरफ्तार
रिपोर्ट पहल सिंह 25 लीटर अवैध कच्ची शराब,तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित पांच गिरफ्तार, लक्सर मुख्यमंत्री द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सरकार बनाने के लिए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए निर्देश जारी किए, जिनका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी लक्सर द्वारा […]
मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी ने प्रोफेसर (डा.) नरेश चौधरी विभागाध्यक्ष ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद।
‘मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी ने प्रोफेसर (डा.) नरेश चौधरी विभागाध्यक्ष ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय को उत्कृष्ठ कार्यो के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।”ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष / सचिव इंडियन रेडकास डा० नरेश चौधरी को अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा दिये गये विभिन्न दायित्वों एवं जन समाज […]