हरिद्वार लोकसभा से वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामवीर सैनी ने टिकट के लिए पेश की दावेदारी।
हरिद्वार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कद्दावर नेता श्यामवीर सैनी ने अपनी दावेदारी पेश की है। वही उनका कहना है कि मैं हर वर्ग और हर धर्म के लोगों को साथ लेकर चुनाव लड़ूंगा। वही हिंदू मुस्लिम दोनों धर्म के लोगों में श्यामवीर सैनी की लोकप्रिय नजर आ रही है। तथा काफी संख्या में मुस्लिम वोट श्यामवीर सैनी के साथ है। वही लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामवीर सैनी हरिद्वार सीट पर मजबूत नजर आ रही है। लेकिन गद्दावर भाजपा नेता श्यामवीर सैनी के टिकट की दावेदारी से वर्तमान सांसद डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उसका बड़ा कारण सैनी समाज का जिले भर में भाजपा का सबसे बड़ा वोट बैंक होने का है। पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी ने लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट को लेकर केन्द्रीय कमेटी से सामने देवदारी ठोक दी है।
कौन है श्यामवीर सैनी?।
जिले भर के सैनी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। अमूमन समाज के साथ-साथ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के साथ वह हर मुसीबत में खड़े नजर आते हैं लगभग 25 साल से अधिक समय से हरिद्वार की राजनीति में सक्रिय श्यामवीर सैनी पार्टी से जुड़े हुए हैं। श्यामवीर सैनी लगातार विधानसभा से लेकर अन्य चुनाव लड़ने को लेकर टिकट की मांग कर चुके हैं लेकिन समय आने पर उन्हें कुछ ना कुछ वादा कर शांत कर दिया जाता है। अब देखने वाली बात यह होगी पार्टी श्यामवीर सैनी को क्या आश्वासन देती है।