रिपोर्ट पहल सिंह
पुलिस ने दो को किया गिरफतार, लकसर माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानत्य वारंटीयों की गिरफ्तारी के लिए, मानीय न्यालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने वंचितों एवं वारंटीयों को गिरफतार किये जाने के निर्देश दिये, जिस पर लकसर पुलिस ने कारवाही करते हुए, दिनांक 16/09/2023 को दो वारंटीयों 1-चन्द्र कुमार पुत्र विरम सिंह निवासी ग्राम मुटकाबाद कोतवाली लकसर हरिद्वार,2-संजय पुत्र इरम सिंह निवासी गांव ढाढीकी ढाणा कोतवाली लकसर हरिद्वार, को उनके मसकन पर दबीस देकर गिरफतार किया है,कोतवाल अमर चंद शर्मा ने बताया की पुलिस द्वारा दो वरनाटीयों को गिरफतार किया गया है दोनों वारनटीयों को मानीय न्यालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, गिरफतार करने वाली टीम मे शामिल रहे उo निo दीपक चौधरी, उo निo हरीश गैरोला, काo दरबान सिंह, काo अरविन्द आदि शामिल रहे,