रिपोर्ट पहल सिंह
पुलिस ने पांच वारंटी को अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार, लक्सर न्यायालय द्वारा जारी आदेशों को सत प्रतिशत शामिल करने के लिए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए वारंटी व वंचितों को गिरफ्तार करने के आदेश,जिसके अनुपालन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर ने अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया जिसमें उप निरीक्षक विपिन कुमार कोतवाल लकसर, उप निरीक्षक दीपक चौधरी कोतवाली लक्सर, अO उO निO बाला राम जोशी, कानिO प्रकाश कोतवाली लक्सर, कानिO मनदीप नेगी कोतवाली लक्सर व कानिO दिगंबर कोतवाली लक्सर आदि की टीम बनाई गई टीम द्वारा अलग-अलग जगह से पांच वारनटियों को कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया, जिनमे रजनीश पुत्र सुरेश निवासी अकोढा कला लक्सर, प्रदीप पुत्र प्रवीण निवासी सैदाबाद लक्सर, राशिद पुत्र मुस्तकीम निवासी खनजा कुतुबपुर लक्सर, अरुण पुत्र समय सिंह निवासी बहादुरपुर खादर लक्सर, मनोज पुत्र रमेश निवासी बहादुरपुर खादर, लक्सर कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि 5 वारंटी को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया है वारंटी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,