Uncategorized

कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर स्कूटी चोर को किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट इमरान देश भक्त

कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर स्कूटी चोर को किया गया गिरफ्तार
रुड़की।कोतवाली रुड़की पर वादी मुकद्दमा नितिन कर्णवाल निवासी पुरानी सब्जी मंडी द्वारा स्वयं की स्कूटी चोरी हो जाने के बाबत तहरीर दी गई थी,जिसके आधार पर थाना कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 576/2023 धारा 389 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की मनोज मैनवाल द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु चौकी प्रभारी सोत बी उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट को आवश्यक निर्देश दिए गए, जिसमें पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज चेक किए गए।सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी चुराता हुआ दिखाई दिया,जिसकी शिनाख्त व तलाश हेतु मुखबिर गण मामूर किए गए,जिसके फलस्वरुप सोनालीपुल के पास वाहन चैकिंग के दौरान अभियुक्त शोएब पुत्र अरशद अली निवासी घासमंडी अस्पताल,थाना सिविल लाइन,मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश वादी पर मुकद्दमा की चोरी हुई स्कूटी सहित किया गया।अभियुक्त से पूछताछ की गई तो बताया की वह मुजफ्फरनगर से कलियर उर्स मेले में आया था,वापिस जाते समय उसने यह स्कूटी पुरानी सब्जी मंडी कलियर अड्डे के पास से चोरी की है।अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशा करने के आदि है,किन्तु उसके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है,जिस कारण अपने नशे व खर्चों की लतों को पूरा करने के लिये वह विभिन्न जगह से स्मार्ट चाबी की मदद से दो पहिया वाहनों को चुरा लेता है तथा दो पहिया वाहनो को ओने पोने दामों में बेचकर अपनी नशे की व अन्य जरुरतों को पूरा करता है।अभियुक्त शोएब मुज्जफरनगर से पूर्व में भी अन्य मामलों में जेल जा चुका है।पुलिस टीम में उप०नि०नितिन सिंह बिष्ट,पंचराम शर्मा व का० अनिल चौहान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *