रिपोर्ट पहल सिंह
अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त किया गिरफ्तार, लक्सर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों / असामाजिक तत्वों पर पूर्णता अंकुश लगाए जाने के लिए निर्देश जारी किए गए थे, जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक द्वारा अधिनस्त अधिकारी/ कर्मचारियों अनुपालन मैं कोतवाली से चेतन कर्मचारी गण नियुक्त कनिo अनिल तोमर कोतवाल लक्सर, कानिo अरविंद तोमर कोतवाली लकसर दिनांक 28, 9, 2023 को अगस्त कर रहे थे अगस्त के समय बेगम के पुल सुल्तानपुर से मुरसलीन उर्फ मुरली पुत्र ताजुब निवासी निकट बिरा फार्म हाउस सुलतानपुर आदमपुर लक्सर जिला हरिद्वार से धर दबोच, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक आदत अवैध चाकू बरामद हुआ जो किसी संदिग्ध घटना को अंजाम देने की फिरक में घूम रहा था कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति को बिरा फार्म हाउस सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया है जिसके पास से अवैध चाकू बरामद हुआ है जिसको आज माननीय न्यायालय के समस्त पेश किया जा रहा है,