रिपोर्ट पहल सिंह
पुलिस ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर ट्रालीयों को किया चीज, लक्सर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए, जिसका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया, जिसमें अमरचंद शर्मा कोतवाली प्रभारी लक्सर, यशवीर सिंह नेगी वO उO उo लकसर, नरेंद्र तोमर उo निo चौकी सुल्तानपुर, कांस्टेबल मनदीप, कांस्टेबल परवेज आदि की टीमे बनाई गई, टीमों द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध खनन से भरे हुए चार ट्रैक्टर ट्राली यूके 17 डी 79 41 ट्रैक्टर मय ट्राली, यूके 08 ए एक्ष 7064 ट्रैक्टर मय ट्राली, यूके 08 ए वाई 0509 ट्रैक्टर मय ट्राली, यूके 08 ए एक्ष 6389 ट्रैक्टर मय ट्राली को सीज किया है, कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा चार ट्रैक्टर ट्रालियों को अवैध खनन में पड़कर सीज किया गया है जिसकी रिपोर्ट संबंधी को प्रेषित की जा रही है,