Uncategorized

महात्मा गांधी जयंती से पूर्व किया स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम

रिपोर्ट पहल सिंह

महात्मा गांधी जयंती से पूर्व किया स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम खानपुर लक्सर तहसील क्षेत्र के भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुरर मे रविवार दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को महात्मा गांधी जयंती से पूर्व स्वच्छता संबंधी श्रमदान कार्यकर्म आयोजित किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार तथा खंड शिक्षा अधिकारी खानपुर के आदेश अनुसार समस्त शिक्षकों कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया था । श्रमदान कार्यक्रम में मा अनिल कुमार शर्मा प्रधानाचार्य ने शिक्षकों , कर्मचारी, तथा छात्र-छात्राओं को उक्त कार्यक्रम की जानकारी दी गई। तदुपरांत प्रधानाचार्य ,शिक्षकों , कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षण कक्ष ,अध्यापक कक्ष , प्रधानाचार्य कक्ष तथा पूर्ण विद्यालय परिसर की साफ सफाई की। (हमारा स्वच्छ विद्यालय एवं हमारा स्वच्छ कार्यालय) का प्रचार प्रसार किया गया । प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने प्लास्टिक उपयोग न करने के निर्देश छात्र-छात्राओं को दिए स्वच्छता संबंधी श्रमदान कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ,शिक्षकों ,कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ कार्य किया। कार्यक्रम के उपरांत शिक्षकों ,कर्मचारियों ,तथा छात्र-छात्राओं के जलपान की समुचित व्यवस्था की गई इस कार्यक्रम में श्री नीरज कुमार श्री वीरेंद्र कुमार श्री जितेंद्र कुमार श्रीसज मनोज कुमार श्री विमलेश कुमार श्री राकेश कुमार शिक्षकों सहित श्री कुलवीरसिंह लिपिक श्री राजकुमार श्री अंकित तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी व एनसीसी कैडेट तथा स्काउट गाइड का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *