रिपोर्ट महिपाल शर्मा
‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में राजकमल कॉलेज के छात्रो ने किया श्रमदान
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर दुष्यन्त चौहान अध्यक्ष, राजकमल कॉलेज, व प्रबंधक, सोनालिका ट्रैक्टर होशियारपुर द्वारा राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार में राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत वृहद श्रमदान अभियान चलाया गया और स्वच्छता की शपथ दिलाई। तथा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया।
दुष्यन्त चौहान ने कहा कि स्वच्छता हमें अपने घर एवं उसके आसपास से शुरू करनी चाहिए। तथा स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चहिए। उन्होंने कहा कि अपने देश, राज्य, जनपद, नगर, शहर को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है।
मा0 विरल प्रताप, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान ने कहा कि स्वच्छता की शपथ एक औपचारिकता न रहे बल्कि सफाई को हम अपने नित जीवन का हिस्सा बनाएं तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आहवान पर करोड़ो भारतीय स्वच्छता अभियान में योगदान दे रहे है। तथा स्वच्छता अभियान के तहत देश भर में श्रमदान कर रहे है और इसे एक जनांदोलन बनाते हुए सम्पूर्ण जनसमाज को जागरुक कर रहे है ।
डॉ सचिन चौहान, राजकीय डिग्री कॉलेज चुड़ियाला ने कहा कि अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने में हम सभी की ज़िम्मेदारी बनती है। तथा साफ सफाई रखने से बीमारियों से भी बचा जा सकता है। तथा स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।। तथा हर किसी को पर्यावरण के अनुकूल तरीके से सफाई और कचरे के निपटान के लिए हर सप्ताह कम से कम एक घंटा समर्पित करने की आदत बनानी चाहिए।
विनीत कुमार, विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी के जीवन संघर्ष, देश सेवा तथा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला तथा गांधी जी द्वारा निर्बलों के कल्याण संबंधी अंत्योदय की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के संबंध में सभी छात्रो को अवगत कराते हुए उनके आदर्शो को अपनाने व उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने व अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर श्रीमती राजेश देवी सचिव राजकमल कॉलेज, तथा महाविद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य नितिन चौहान, प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र चौहान, राजकमल कॉलेज व प्रवक्तागण, डॉ दीपा, अजय कुमार, प्रतिभा गिरी, प्रेरणा राजपूत, अजय कुमार, आस्था यादव, नैंसी चौहान, सुजाता, ध्रुविका सिंह राजपूत, अविनाश, सूरमान, स्टाफ सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं सहित कई लोग उपस्थित रहे।