Uncategorized

प्रोफेसर शास्त्री को मिला शिक्षा शिरोमणि सम्मान

रिपोर्ट महिपाल शर्मा

प्रोफेसर शास्त्री को मिला शिक्षा शिरोमणि सम्मान


उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री को शिक्षा शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया है। देश की प्रतिष्ठित संस्था विश्व जागृति मिशन दिल्ली प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान प्रदान करने वाले व्यक्तियों को यह सम्मान प्रदान करती है। इस वर्ष गांधी जयंती के अवसर पर प्रोफेसर शास्त्री को यह पुरस्कार वेद एवं संस्कृत के उत्थान हेतु किया जा रहे प्रेरणादायक प्रयासों के लिए अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक गुरु श्री सुधांशु जी महाराज द्वारा श्रृद्धा महोत्सव के अवसर पर दिल्ली में प्रदान किया गया। आध्यात्मिक गुरु श्री सुधांशु जी महाराज द्वारा यह पुरस्कार श्रद्धापर्व महोत्सव के रूप में वर्ष 1997 से निरंतर प्रदान किया जा रहा है। जहां एक ओर इस महोत्सव के अवसर पर समाज के युवक युवतियों को माता-पिता का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया जाता है वहीं समाज एवं राष्ट्र के लिए विशिष्ट योगदान देने वाले अति विशिष्ट नागरिकों को यह संस्था शिक्षा शिरोमणि सम्मान से विभूषित करती है। प्रो0 शास्त्री यूजीसी की अनेक प्रमुख और लघु अनुसंधान परियोजनाओं के प्रधान अन्वेषक के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनके मार्गदर्शन में लगभग 30 से अधिक शोधार्थी विद्यावारिधि (पीएचडी) की उपाधि प्राप्त कर चुके है। इसी के साथ उत्तराखंड राज्य के‌ प्रथम ‘डी०लिट'( वेद) डिग्री धारक होने का गौरव भी प्रोफेसर शास्त्री को प्राप्त है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी एवं उपकुलसचिव दिनेश राणा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक गणों एवं कर्मचारियों ने कुलपति को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *