Uncategorized

रैली निकाल कर जनता को टीबी से बचाव की जानकारी दी गई l

रिपोर्ट महिपाल शर्मा

रैली निकाल कर जनता को टीबी से बचाव की जानकारी दी गई l
बहादराबाद 3 अक्टूबर ( महिपाल )
स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया गया । रैली को जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान जिला अधिकारी धीरज सिंह ग्रब्याल ने कहा कि भारत को टीवी से मुक्त करना है तथा लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया जा रहा है ।जिससे कि ग्रामीणों में जागरूकता आए और वह टीवी के प्रति जागरूक होकर अपना समय से इलाज करा सके। उन्होंने कहा कि बहादराबाद को स्वास्थ्य की दृष्टि से भी ‘आकाशी ब्लाक घोषित किया गया है। जिसमेकि प्रत्येक व्यक्ति तक हर प्रकार की स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाई का सके।मुख्य विकास अधिकारी मनीष दत्त ने कहा की स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर लोगों के अलग-अलग बीमारियों से संबंधित जागरूक करता है इस j रैली में भारत मुक्त टीवी अभियान बीमारी किस कारण होती है और क्या-क्या इसमें सावधानियां बरतनी चाहिए ।सामुदायक स्वाथ्य केंद्रके अधीक्षक सुबोध जोशी ने बताया कि में टीबी के लक्षणों और रोकथाम हेतू जन-जन तक संदेश पहुंचाया गया । रैली में बिराली में खंड विकास अधिकारी मा मानस मित्तल, सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र वदरावाद राष्ट्रीय राय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के समस्त कर्मचारी अवनीश कुमार ,अमित नेगी, मोहमद सलीम, सरोपसिंह, सुधीर, प्रेरणा तथा अनुज गुप्ता ,रोहित . आशा कार्यकत्री तथा सभी ब्लाक काउंसलर उपस्थित रहे ।

टीवी. मुक्त भारत अभियान के तहत मुख्यचिकित्साधिकारी जी. अपार कराया गया कि यदि ब्लाक वलदराबाद को या ‘आकाशी ब्लाक घोषित किया गया है जिसमेकि प्रत्येक व्यक्ति तक हर प्रकार की स्वास्थ्य सेवायें पहुंचने की हम लोग तत्परता

सेकार्य कर रहे है। जिसमे कि जुनियर हाई स्कूला (मा सरस्वती पब्लिक स्कूल बहादरवाद के छात्रा छात्राओ ने प्रतिभाग किया रन इस समस्त हरिद्वार जनपद के टीवी चैम्पियन भी सम्मिलित

रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *