रिपोर्ट पहल सिंह
पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर की छापेमारी 150 लीटर लहन किया नष्ट, लक्सर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत जनपदों को नशा मुक्त करने वह नशा ( अवैध शराब / स्मेक / चरस/ गांजा आदि ) तसकरो के विरुद्ध एसएसपी हरिद्वार ने आगामी त्यौहारो को देखते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए, जिसका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया,जिसमें उप निरीक्षक मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी भीकमपुर, काo ध्वजवीर, काo गंगा सिंह काo इंदर सिंह आदि की टीम बनाई गई, लक्सर पुलिस टीम द्वारा बीकमपुर के बाणगंगा क्षेत्र में पेटरे के खेतों में दिनांक 3.10.2023 की रात्रि को अवैध शराब के तस्करों के ठिकानों पर तपतोड़ छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान कच्ची शराब के तस्करों के ठिकानों पर लगभग 150 लीटर लहन बरामदकर नष्ट किया गया, लगता है कि अगले त्यौहारो के चलते भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की तैयारी में थे, कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि कच्ची शराब बनाने वाले माफिया के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रहेगा, तथा नशे के कार्यबारियों को बक्सा नहीं जाएगा,