रिपोर्ट पहल सिंह राणा
भैंस(पशु )चोरी करने वाले दो साथी चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लक्सर सूरज पुत्र भगरू निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार ने भैंस (पशु )चोरी कर ले जाने वाले दो युवको अरुण पुत्र धूम सिंह निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वारऔर राहुल उर्फ राणा निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को सूरज और उसके आसपास के लोगों के सहयोग से भैंस चोरी कर के ले जाने वाले को चोरी की गई भैंस के साथ पकड़ लिया, जिनको थाने लाया गया, और सूरज द्वारा तहरीर दी गई, जिसके आधार पर कोतवाली लक्सर में मुo अ o सo 818/2023 धारा 379 / 411 भा o वि o बनाम अरुण आदि पंजीकृत किया गया, जिसकी सूचना पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई, एस आई यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि भैंस(पशु )चोरी में अरुण और राहुल उर्फ राणा को गिरफ्तार किया गया है जिनको समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, पुलिस टीम में शामिल है उप निरीक्षक बबलू चौहान कोतवाली लक्सर, कांस्टेबल टीकम सिंह आदि शामिल रहे,