Uncategorized

मैंगलोर में मनाया गया जश ए सादकेन

रिपोर्ट सलीम फारुकी

मैंगलोर में मनाया गया जश ए सादकेन
मंगलौर मोहल्ला पठानपुरा के मदरसा जामिया तुल मुर्तजा में बड़े धूमधाम से जशने सादकेन मनाया गया जेरे सर परस्ती हजरत इमाम असर साहब की रही

प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कुरान ए पाक से की गई कारी अब्दुल वाहिद देवबंदी के द्वारा निजामत मनाजिर मेरठी ने की कार्यक्रम के संयोजक रहे सैयद जान आलम जैदी
आपको बता दें मंगलौर पठानपुरा में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वालेही वसल्लम की शान में जशने सादकेन नाम से मौलाना सैयद जान आलम के सौजन्य से बड़ी धूमधाम से यह जश्न मनाया गया जिसमें हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वालेही वसल्लम की जिंदगी पर रोशनी डाली गई जिसमें मौलाना जान आलम ने बताया हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वालेही वसल्लम हमारी जिंदगी के लिए किस कदर जरूरी है आपको बताने हजरत मोहम्मद के कारण ही यह संसार वजूद में आया अल्लाह ताला ने कुन कहकर इस संसार को बनाया हजरत अम्मा हवा हजरत आदम अलैहिस्सलाम को संसार में भेजा गया इसी प्रोग्राम में हजरत मौलाना सैयद जान आलम ने सवाब की नीयत से इस प्रोग्राम को कराया जिसमें हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जीवन के बारे में बखूबी मालूम हो सके और हम सब उनके पद चिन्हों पर चलकर संसार का हर कार्य भलीभाती कर सकें और उसी तरह करने की कोशिश कर सके जिस प्रकार हमारे हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वालेही वसल्लम करते थे उनका फरमाना था कि किसी के मजहब को बुरा मत कहो वरना वह तुम्हारे मजहब को बुरा कहेंगे तुम्हारे भगवान को बुरा कहेंगे प्यार से रहो प्यार से ही पेश आओ
इस जशने सादकेन में दूर दराज से आए हुए व मकामी सभी शायरों ने समां बांधा सभी शायरों ने हजरत मोहम्मद साहब की शान में शेर पेश किए शेरों पर सभी श्रोताओं ने सामाइनों ने भरपूर दादो तहसीन से नवाजा कार्यक्रम देर रात तक बड़ी कामयाबी के साथ चलता रहा अंत में मौलाना सैयद जान आलम ने महफिल में आने वालों का शुक्रिया अदा कर महफिल को इखतेताम तक पहुंचाया जशने सादकेन में सभी सुन्नी व शिया हजरात ने सवाब की नीयत से बढ़ चढ़कर भाग लिया हजारों की तादाद में सामाइन मौजूद रहे नारा ए हैदरी से मदरसा गूंज उठा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *