रिपोर्ट पहल सिंह
पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को धर दबोचा, लक्सर श्रीमती मीना खातून पत्नी रियासत अली निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार ने अपने दामाद शोयब पर अपनी छोटी लड़की के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया, बलात्कार जैसी जघनय अपराध घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा घटना के अनावरण/ अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली लक्सर को निर्देश जारी किए, जिनका अनुपालन करते हुए कोतवाल लक्सर निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसमें उप निरीक्षक एकता ममगाई कोतवाली लक्सर, अo उo निo रंजीत नौटियाल, कानिo अजीत तोमर आदि की टीम बनाई गई, टीम द्वारा अभियुक्त शोएब उर्फ तोययब पुत्र नवाब निवास सुल्तानपुर आदमपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को मीरा वाला मोहल्ला कब्रिस्तान के पास नेहन्दपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया, कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को नेहन्दपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है जिसको मुo अo स o 819/ 2023 धारा 376, 323, 504, 506 भादवी 5(ढ ) पॉस्को अधिo मे गिरफ्तार कर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है,